Uttarakhand BJP: उत्तराखंड में हारी विधानसभाओं पर भाजपा का मेगा प्लान, मोर्चा संभालेंगे यह दिग्गज

Uttarakhand BJP: उत्तराखंड में भाजपा लगातार आपना संगठन मज़बूत करने के लिए मेगा प्लान पर काम कर रही है, अब बीजेपी विधानसभा चुनाव 2022 में हारी हुई 23 सीटों पर पूरा फोकस कर रही है, जिसके मद्देनजर भाजपा के ‘ग्रास रूट’ कार्यकर्ताओं को ख़ास तौर से हारी विधानसभा सीटों को मज़बूत करने का टास्क दिया गया है।

इस साल राज्य में नगर निकाय चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अब अपने सांसदों और विधायकों को मैदान पर उतारने की तैयारी कर रही है। इसके तहत भाजपा अपने विधायकों और सांसदों को मैदान पर उतारने जा रही है। इसके साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में 23 हरी हुई सीटों के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है जिसमें हारी विधानसभा सीटों में सांसद और विधायक जनता से सीधा संवाद करेंगे साथ ही केंद्र कल्याणकारी योजनाओं के साथ उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।

Uttarakhand BJP:

Uttarakhand BJP:

बीजेपी के सामने चुनौती :

राज्य में साल 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक सभी चुनावो में भाजपा ने जीत हासिल की है, अब पार्टी के सामने अपने प्रदर्शन बरकरार रखने की चुनौती है। अब पार्टी सांसदों और विधायकों के कार्यक्रम तय किए गए हैं, इसमें पिछले चुनाव में जहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को विधानसभा की 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं कांग्रेस बीजेपी के इस प्लान को निराधार बता रही है, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी चुनाव आधारित पार्टी है और वह लगातार चुनाव कराने में व्यस्त रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *