Almora: अल्मोड़ा में जंगल की आग पर काबू पाने के लिए वायु सेना का ऑपरेशन बांबी बकेट

Almora: वायु सेना ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए ऑपरेशन बांबी बकेट शुरू किया, आईएएफ एमआई17 वी5 हेलीकॉप्टरों ने सरसावा से उड़ान भरी। वे अल्मोड़ा जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए ऑपरेशन बांबी बकेट में शामिल हो गए।

अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में लगी बेकाबू आग को बुझाने के लिए राज्य प्रशासन ने वायु सेना से अनुरोध किया था, अधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सिविल सोयम वन प्रभाग के तहत बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में आग बुझाने के दौरान चार वनकर्मियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

जिला वन अधिकारी अल्मोड़ा वन रेंज प्रभाग दीपक सिंह ने बुधवार को बताया कि अब तक अल्मोड़ा वन रेंज के जंगल में आग लगने की करीब 81 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

पिछले महीने अल्मोड़ा जिले में रेजिन फैक्ट्री जंगल की आग में घिर गई थी, आग बुझाने की कोशिश में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई थी, गर्म और शुष्क मौसम की वजह से उत्तराखंड के जंगलों में फिर से आग भड़कने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *