PM Modi: राजस्थान में भारत ‘शक्ति अभ्यास’ देखने पहुंचे पीएम मोदी, स्वदेशी हथियारों का दिखा दम

PM Modi: राजस्थान के पोखरण में ‘भारत शक्ति’ अभ्यास को देखने पहुंचे दर्शकों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पोखरण भारत की ‘आत्मनिर्भरता’, विश्वास और आत्म-गौरव की त्रिमूर्ति का गवाह बन गया है। वह तीनों सेनाओं के लिए स्वदेशी रूप से निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए आयोजित मेगा अभ्यास में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि “आज हमारा पोखरण एक बार फिर भारत की आत्मनिर्भरता, विश्वास, आत्म-गौरव इस त्रिवेणी का साक्षी बना है। यही पोखरण है जो भारत की परमाणु शक्ति का साक्षी रहा है। और यहीं पर हम आज स्वदेशीकरण से सशक्तीकरण उसका दम भी देख रहे हैं। आज पूरा देश ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास को शौर्य की धरती राजस्थान में देख रहा है। लेकिन इसकी गूंज और भारत ही नहीं पूरी दुनिया में दिखाई दे रही है।”

गोलाबारी और युद्धाभ्यास अभ्यास पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया था, जहां भारत ने अपने स्वदेशी रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया, पिनाका सैटेलाइट सिस्टम और ड्रोन की कारगुजारी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था एलसीए तेजस और एएलएच एमके चार ने भी गजब के करतब दिखाए, फाइटर टैंक अर्जुन और के-9 वज्र, धनुष और शारंग तोपखाने की बंदूकों ने शानदार समा बांधा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *