New Delhi: पेरिस जाने वाले भारतीय एथलीटों को आईओए ने दी विदाई

New Delhi: 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीट का जत्था रवाना हो गया है, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एथलीटों की औपचारिक विदाई की। इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी मौजूद रहीं।

मांडविया ने पेरिस जाने वाले एथलीटों की औपचारिक विदाई और किट के लॉन्चिंग के दौरान कहा कि “मुझे विश्वास है कि ये दल खेलों में भारत के विकास को बनाए रखेगा।’ खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हाल के वर्षों में सरकार के लिए खेल प्राथमिकता रहे हैं।”

इस विदाई समारोह में एथलीटों, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में खेलों से पहले एथलीटों के समर्थन में सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के बारे में बताया गया।

भारतीय दल में करीब 120 एथलीट शामिल हैं, जिनमें भाला फेंक में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम और रिकॉर्ड 21 निशानेबाज शामिल हैं। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि “सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और अभिनंद करता हूं। दोस्तों, जब यहां ड्रेस लॉन्च किया गया तो हरदीप जी ने बताया कि बहुत अच्छा ड्रेस है। मैं कहूंगा कि ड्रेस पहनकर भारत का तिरंगा झंडा लेकर जब आप ओलंपिक में हमारी टीम के साथ उतरेंग तो दोस्तों, ये हमारे देश का गौरव प्रतीक होगा। सारे देश की लोगों की नजर आपके साथ होगी। सारे देश के हर व्यक्ति गौरव महसूस करेगा। दोस्तों, जब खेलने के लिए जाते हैं तो मैं मानता हूं कि खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक में जाना गौरव की बात तो है ही। लेकिन देश के लिए भी आपका प्रतिनिधित्व ओलंपिक में 140 करोड़ की जनता को गौरव देगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *