International Yoga Day : देश में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह, कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक किया योग

International Yoga Day :  भारत में आज नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(Yoga Diwas) मनाया जा रहा है। देश के कोने-कोने से सोशल मीडिया पर योग करते हुए लोग फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग योग दिवस मना रहे हैं। सूरत में एक साथ एक लाख लोगों ने योग किया। भारतीय सेना के अफसरों और जवानों ने कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक योग किया। राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में भी जवानों ने आसन लगाए। इस साल योग की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ रखी गई है।

योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देशवासियों को योग को लेकर संदेश दिया।

International Yoga Day :   

वहीं अलग- अलग राज्यों में कैबिनेट मंत्रियों ने लोगों के साथ योग किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में गोरखपुर में योगासन किया। इस दौरान सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।

International Yoga Day

PM मोदी अमेरिका को दौरे पर हैं, अमेरिका से प्रधानमंत्री देशवासियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़े। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं अमेरिका में हूं, मैं भले आपके बीच योग नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन योग करने से भाग नहीं रहा हूं। मैं न्यूयॉर्क में शाम 5.30 बजे योग दिवस समारोह में भाग लूंगा।

उधर, नेवी ने इस मौके पर ‘ओशन रिंग ऑफ योगा’ का फॉर्मेशन किया। भारतीय नौसेना के 19 जहाजों पर सवार लगभग 3,500 नौसैनिकों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्रों में योग के राजदूत के रूप में 35000 किमी का सफर तय किया।

International Yoga Day : बांग्लादेश में चटगांव, मिस्र में सफगा, इंडोनेशिया में जकार्ता, केन्या में मोम्बासा, मेडागास्कर में टोमासीना, ओमान में मस्कट, श्रीलंका में कोलंबो, थाईलैंड में फुकेत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई में पोर्ट कॉल में ये शिप्स मौजूद थे। यहीं से इन्होंने ‘ओशन रिंग ऑफ योगा’ बनाई। इनमें किल्टन, चेन्नई, शिवालिक, सुनयना, त्रिशूल, तरकश, वागीर, सुमित्रा और ब्रह्मपुत्र शिप्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *