Share market: बाजार में पहली बार आने पर एक्मे फिनट्रेड के शेयरों में छह फीसदी की उछाल

Share market: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड के शेयर 120 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब छह फीसदी ऊपर लिस्टिड हुए। बीएसई पर शेयर की कीमत 4.75 फीसदी की उछाल के साथ 125.70 रुपये से शुरू हुई। बाद में ये 9.95 फीसदी चढ़कर 131.95 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई में कंपनी के शेयर 5.83 फीसदी की बढ़त के साथ 127 रुपए पर लिस्टिड हुए, कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 563.10 करोड़ रुपये रहा, एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन 55.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।

132 करोड़ रुपये की इनीशियल शेयर सेल में 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल था, ऑफर का प्राइस रेंज 114-120 रुपए पर शेयर था।

एक्मे फिनट्रेड राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में ग्राहकों को ग्रामीण और सेमी-अरबन-सेंट्रिक लैंडिंग सोलुशन देने में लगी हुई है। कंपनी के पोर्टफोलियो में छोटे व्यवसाय मालिकों के लिए व्हीकल फाइनेंस और बिजनेस फाइनेंस प्रोडक्ट शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *